स्कूल में मिड-डे मील बनाते समय हुआ हादसा, कुक सहित 2 घायल

Tuesday, Aug 22, 2017 - 08:15 PM (IST)

शाहतलाई: झंडूता उपमंडल के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई में मिड-डे मील बनाते समय प्रैशर कुकर फट गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एम.डी.एम. योजना के तहत कुक राजकुमार व सहायिका मीना कुमारी खाना बना रहे थे तथा कुकर में दाल डाली हुई थी कि अचानक प्रैशर कुकर फट गया। घटना में कुक राजकुमार व सहायिका मीना कुमारी घायल हो गए तथा राजकुमार के सिर, चेहरे व बाजुओं आदि में चोटें आई हैं जबकि मीना कुमारी के चेहरे व बाजुओं में जख्म हुए हैं। धमाका इतनी जोर से हुआ कि कमरे में लगे सीलिंग फैन के पंख भी टेढ़े हो गए, साथ ही छत में लगी टीन भी टूट गई है। 

स्कूल स्टाफ ने अस्पताल पहुंचाए घायल 
घटना की सूचना मिलते ही पाठशाला की प्रधानाचार्य नीलम वर्मा व अन्य स्टाफ  मौके पर पहुंचा तथा दोनों घायलों को सी.एच.सी. तलाई ले जाया गया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया गया। सी.एच.सी. के प्रभारी डा. राजीव डोगरा ने कहा कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है लेकिन एहतियात के तौर पर क्षेत्रीय अस्पताल रैफर किया गया है। उधर, पुलिस थाना तलाई के प्रभारी कर्म सिंह ठाकुर ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने स्कूल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।