शादी में जा रहे लोगों के साथ दर्दनाक हादसा, शिक्षा मंत्री के छोटे भाई सहित 3 की मौत (Video)

Thursday, Oct 11, 2018 - 11:05 AM (IST)

शिमला (योगराज): बुधवार को शिमला जिला के अंतर्गत आते छैला के पास एक टैंपो ट्रैवलर (HP 01A-5099) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे हुआ बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अनुसार शिमला के कसुम्पटी से 14 लोग कोटखाई के चड़ियाना गांव के प्रधान के बेटे की शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे कि टैंपो ट्रैवलर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन छैला पुल से गिरी खड्ड में जा गिरा। इस दुर्घटना में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के छोटे भाई नित्यानंद भारद्वाज (राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त), केवल शर्मा निवासी कसुम्पटी व अनिल शर्मा की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं। घायलों मे सुधीर ठाकुर, मनमोहन, इंद्र शर्मा, कल्याण सिंह, प्रताप सिंह, जोगिंद्र सिंह, सुरेंद्र गर्ग, सुरेंद्र सिंह, राजीव व मदन शामिल है।

वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया जहां से अधिकतर घायलों को आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर किया गया है। एस.डी.एम. ठियोग एम.डी. शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा फोरी राहत के तौर पर घायलों को 10-10 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी जबकि दुर्घटना में काल का ग्रास बने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए प्रति व्यक्ति प्रदान किए जाएंगे।

Vijay