कोटखाई में हादसा : HRTC की बस पलटी, 6 घायल

Saturday, Sep 23, 2017 - 07:09 PM (IST)

शिमला: कोटखाई के समीप जलटाड़ के पास शनिवार को एक एच.आर.टी.सी.बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 लोगों को कोटखाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि एक को गंभीर हालत में आई.जी.एम.सी. रैफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहड़ू से चंडीगढ़ जा रही एच.आर.टी.सी. की बस (एच.पी. 10ए-7189) जब कोटखाई के जलटाड़ नाले के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर हवा में लटक गई, ऐसे में यात्रियों की सांसे अटक गईं और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान आधे से ज्यादा सवारियों व चालक ने छलांग लगा कर अपनी जान बचाई। हादसे में 6 लोग को चोटें आईं लेकिन बाकी सभी सुरक्षित बच गए। वहीं यात्रियों की चीखोपुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बस एक और पलटा खाती तो हो सकता था बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर सड़क तंग है। अगर बस एक और पलटा खाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं कोटखाई से पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि तंग सड़कों के चलते पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं जिसमें लोगों की जानें जा चुकी हैं। एस.पी. शिमला सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। हादसा कैसे हुआ फिलहाल कार्रवाई की जा रही है।