भट्ठी में पिघले लोहे की चपेट में आकर 3 मजदूर झुलसे, एक की PGI में मौत

Sunday, Jan 31, 2021 - 09:33 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एचएम स्टील कंपनी में भट्ठी में पिघले हुए लोहे की चपेट में आने के बाद 3 मजदूर झुलस गए। जिनमें से एक की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब में गया यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी गांव रतसिया कोठी, भाटपार रानी, जिला देवारिया, उत्तर प्रदेश ने शिकायत दर्ज कारवाई कि यह एचएम स्टील कंपनी कालाअंब में पिछले करीब 3 वर्षों से मुन्शी का काम करता है। शिकायत में उन्होंने बताया कि कम्पनी की भट्ठी 20 टन में लोहा गलाने का काम चल रहा था, जिस पर शंकर शाह, उमेश व सिपाई काम कर रहे थे तथा विजय क्रेन को चला रहा था। 

रात में भट्ठी से अचानक गर्म माल शंकर शाह, उमेश व सिपाई के ऊपर गिर गया। इससे शंकर शाह पुत्र जनक शाह निवासी गांव गंगोई, प्रसा जिला सारन बिहार बुरी तरह झुलस गया तथा उमेश व सिपाई भी हल्का-सा जले हैं। उसने आरोप लगाया कि कम्पनी प्रबन्धक ने भट्ठी पर काम करने वाले मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए थे तथा बाद में इसे पता चला है कि शंकर शाह की इलाज के दौरान पीजीआई में मृत्यु हो गई है। यह हादसा कम्पनी प्रबन्धक व कम्पनी मालिक की लापरवाही के कारण हुआ है। एसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कम्पनी प्रबन्धक व कम्पनी मालिक के खिलाफ  पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें अगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay