ड्यूटी से घर लौट रहे बेलदार के साथ हुआ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Wednesday, Nov 29, 2017 - 07:08 PM (IST)

आनी: आनी के खनाग जाओं में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस थाना आनी के ए.एस.आई. मुन्नी लाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मस्त राम (41) पुत्र दत्तू गांव दोघरी जाओं खनाग के रूप में हुई है, जो लोक निर्माण विभाग उपमंडल आनी के अनुभाग खनाग में बतौर बेलदार कार्यरत था। मंगलवार को वह खुन्न की तरफ  से अपनी ड्यूटी से अकेला घर को लौट रहा था। सायंकाल को अंधेरा होने और सीधी उतराई वाले कच्चे रास्ते से गुजरते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधा नीचे रास्ते में ही जा गिरा। 

अधिक खून बहने और ठंड से हुई मौके पर मौत
पत्थर पर गिरने से उसके मुंह व सिर में गहरी चोटें आईं। ठंड अधिक होने और सिर से अधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तथा दुर्घटना का मामला दर्ज किया। पुलिस ने शव को आनी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आनी प्रशासन की ओर से तहसीलदार देवेन्द्र नेगी ने मृतक के परिजनों को 10,000 रुपए की फ ौरी राहत प्रदान की है।