बारातियों के साथ हुआ हादसा, गाड़ी पलटने से 4 घायल

Monday, Feb 20, 2017 - 12:39 AM (IST)

गोहर: चैलचौक के समीप गणई चौक के पास रविवार शाम सुंदरनगर के हरिपुर से चैलचौक पंचायत में आई बारात की एक टाटा सफारी के पलट जाने से चालक समेत 4 लोग जख्मी हो गए। हादसे की भनक लगते ही गणई चौक के लोगों ने तुरंत गाड़ी में फंसे सभी जख्मी लोगों को बाहर निकाला और उन्हें सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया। घायलों की पहचान सागर सेन, निशांत सेन, जितेंद्र सेन और मोहित पठानिया निवासी सुंदरनगर के रूप में पुलिस ने की है। सभी घायलों को सुंदरनगर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बाइक को बचाने के चकर में हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सायं बारात में शामिल होने आई एक टाटा सफारी (नंबर-एच.पी 31-डी. 1516) अचानक गणई चौक के समीप एक मकान के पास पलट गई। एस.एच.ओ. चांद किशोर ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर दिया है तथा हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सामने से गलत तरीके से आ रही एक बाइक को बचाने के चकर में टाटा सफारी सड़क से नीचे पलट गई।