टैंडम फ्लाइट के दौरान हुआ हादसा, 2 पर्यटकों सहित 6 घायल

Monday, May 28, 2018 - 01:42 AM (IST)

बैजनाथ: पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट क्योर में लैंडिंग करते समय 4 पायलट तथा 2 पर्यटक पैराग्लाइडर के अनियंत्रित होने से घायल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंडम फ्लाइट कर रहे पायलटों में हरीश, अजय, सुरेश तथा रवि पर्यटकों के साथ लैंडिंग स्थल में लैंडिंग कर रहे थे कि अचानक तेज हवाओं के झोंके आने के कारण उनके पैराग्लाइडर अनियंत्रित हो गए लेकिन पायलटों की होशियारी से पर्यटकों को सकुशल नीचे उतार लिया गया जिनमें से 2 पर्यटकों को हल्की चोटें आईं, वहीं पायलट खुद को नियंत्रित नहीं रख पाए। मौके पर मौजूद तकनीकी कमेटी तथा अन्य पायलटों ने घायलों को एम्बुलैंस में डालकर सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। विकास शुक्ला ने बताया किअचानक तेज हवाओं के झोंके आने से यह हादसा हुआ है लेकिन पायलटों की सूझबूझ से पर्यटकों को कोई ज्यादा चोट नहीं आई है।

Vijay