सिविल अस्पताल डलहौजी में आपातकालीन उपचार ब्लॉक का उद्घाटन

Sunday, Oct 03, 2021 - 06:23 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : सिविल अस्पताल डलहौजी में आज एलबीएस अमीरचंद ट्रस्ट द्वारा बनाए गए आपातकालीन उपचार एवं सुविधा ब्लॉक का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया। इस अवसर पर डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ कैप्टन जीएस ढिल्लों बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वहीं वायु सेना स्टेशन के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन प्रदीप भारद्वाज विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस बारे जानकारी देते हुए एलबीएस अमीरचंद ट्रस्ट के चेयरमैन सेवानिवृत्त एयर कमोडोर अशोक महाजन ने बताया कि लाला अमीरचंद डलहौजी के एक महान समाज सेवक थे और वह आजाद भारत के बाद सन 1948 से लेकर 1952 तक डलहौजी नगर समिति के पहले भारतीय एसवीपी रहे थे।

अतः उनको श्रद्धांजलि स्वरूप इस ट्रस्ट ने यह आपातकालीन उपचार और सुविधा ब्लॉक का निर्माण सिविल अस्पताल डलहौजी में करवा कर इसे जनता के सुपुर्द किया है। इस आपातकालीन ब्लॉक में सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं एवं उपकरण लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी यह ट्रस्ट समय-समय पर कई तरह के समाजसेवी कार्यों में लिप्त रहता है। अशोक महाजन ने कहा कि जिस परिवार समाज और व्यक्ति ने हमें समाज में उस मुकाम तक पहुंचाया है उसका आभार जरूर प्रकट करना चाहिए और उन्होंने इस समाज और डलहौजी का आभार प्रकट करने हेतु ही इस आपातकालीन ब्लॉक का निर्माण करवाया है। इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी डॉ बिपिन ठाकुर, मनोज चड्डा, आशीष चड्डा, नरेंद्र पुरी, हिमोत्कर्ष संस्था डलहौजी के अध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
 

Content Writer

prashant sharma