बिलासपुर में पशु मंडी व किसान मेले का हुआ आगाज (Video)

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 05:24 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : पशु मंडी व किसान मेला नम्होल का शुभारंभ शुक्रवार देर शाम को जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा द्वारा टैरेस स्टेडियम नम्होल में किया। प्राचीन राम मंदिर नम्होल में पूजा अर्चना के उपरांत शोभायात्रा निकाली गई तथा मेला मैदान में मुख्यातिथि द्वारा बैल पूजन करके खूंटा गाड़ा गया।
PunjabKesari

मेला कमेटी द्वारा मुख्यातिथि को शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा जनता को संबोंधित करते हुए बताया कि मेले आपसी भाई चारे के प्रतीक हैं और मेले हमारी संस्कृति है मेलों में कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। मेलों को आपसी भाई चारे में करवाने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मेले में मुझे तीन बार आने का मौका मिला।
PunjabKesari

इस मेले में मुख्यातिथि के साथ मेला समिति के वरिष्ठ सदस्य विकास ठाकुर व नम्होल बीडीसी सदस्य जीवन लता ठाकुर, घ्याल पंचायत प्रधान पदम देव शर्मा, मेला कमेटी प्रधान बाबू राम सिसोदिया, महासचिव शोभाराम ठाकुर कोषाध्यक्ष नंदलाल कौंडल, मीडिया प्रभारी सुभाष ठाकुर व मेला समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News