हमीरपुर की इस तहसील में 6 दिनों में कोरोना से 5 लोगों की मौत, लापरवाही बनी कारण

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 05:23 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): गलोड़ तहसील के अंतर्गत पिछले 6 दिनों में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई जिसका कारण कोरोना के लक्षण होने के बावजूद लापरवाही बरतना माना जा रहा है। पिछले हफ्ते दिल्ली से आए गलोड़ की हरेटा पंचायत के 32 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उसने समय पर कोरोना टैस्ट नहीं करवाया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वहीं लहड़ा गांव में भी कोरोना से महिला की मौत हो गई है, जिसकी आयु 56 साल बताई जा रही है। वहीं इस पंचायत के बुधवीं गांव की युवती की मौत हो गई, जिसकी आयु 24 साल बताई जा रही है।

उधर, गलोड़ पंचायत के एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई। गत दिवस जिस 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, उसके बाद  उसके 32 वर्षीय बेटे की भी तबीयत बिगड़ गई और उसे नेरचौक भेजा गया, जिसके बाद उसकी भी रात को मौत हो गई। यह युवक दिल्ली से आया था। बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने दिल्ली से आकर टैस्ट नहीं करवाया था और ऐसे ही घर मे रह रहा था। वहीं ब्लॉक समिति हमीरपुर के चेयरमैन हरीश शर्मा ने बताया कि कोरोना से गलोड़ तहसील के अंतर्गत पिछले 6 दिन में 5 मौतें हो चुकी है तथा लोग दहशत में है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में भी बढ़ौतरी हो रही है जोकि चिंता का विषय है। सरकार व प्रशासन को इसके लिए जल्द कोई सख्त कदम उठाने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News