इस अस्पताल के अंदर ही मरीजों को मिलेगी हर तरह की दवाइयां, लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा

Saturday, May 12, 2018 - 09:16 AM (IST)

मंडी : जोनल अस्पताल मंडी में मरीजों को अब अस्पताल के अंदर ही सरकारी व अन्य दवाइयां उपलब्ध होंगी। इसके लिए अस्पताल में कैंटीन की ऊपरी मंजिल में 22 लाख रुपए की लागत से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद वहां पर मरीजों को जैनरिक सहित अन्य अंग्रेजी दवाइयां उपलब्ध होंगी। मौजूदा समय में अस्पताल के अंदर एकमात्र सरकारी दवाइयों की दुकान है, जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध रहती हैं लेकिन इन स्टोर के बन जाने के बाद अस्पताल में मरीजों को एक ही स्थान पर सारी दवाइयां उपलब्ध होंगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पी.डब्ल्यू.डी. को कार्य सौंप दिया है। वहीं पी.डब्ल्यू.डी. ने भी कैंटीन के ऊपर स्टोर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसे जल्द ही तैयार कर दिया जाएगा। 

लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा
अस्पताल में मौजूदा समय में जैनरिक स्टोर के पास दिनभर मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहती हैं, साथ ही वहां पर जगह कम होने के कारण कैजुअल्टी के बाहर भी भीड़ जमा रहती है लेकिन अब दवाइयों के स्टोर बनने से अस्पताल के अंदर मरीजों की लाइनें भी कम हो जाएंगी। पहले मरीजों को दवाइयों के बारे में अस्पताल में पता नहीं चलता था कि सरकार द्वारा दी जाने वाली दवाइयां कहां उपलब्ध हैं। अब एक ही छत के नीचे दवाइयों की दुकानें होने के कारण मरीजों को एक ही स्थान पर सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों को दवाइयों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। 

kirti