इस अस्पताल में रोगी ज्यादा और चिकित्सक कम, कैसे होगा इलाज?

Saturday, Nov 18, 2017 - 01:05 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में रोगी इसलिए आते है कि उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। लेकिन यहां आकर उन्हें बेहद हताश होना पड़ रहा है। रोगी सुबह सुबह कतारों में लगकर पहले रेजिस्ट्रेशन करवाते है फिर वह चिकित्सकों के केबिन के आगे घंटों खड़े रहते है लकिन उन्हें फिर भी चिकित्सकों के दर्शन नहीं होते । अगर गलती से चिकित्सक आ जाता है तो तब तक कतारें इतनी लंबी हो जाती है कि रोगी कतारों में खड़ा-खड़ा ही बेहाल हो जाता है कुछ रोगियों का तो नंबर ही नहीं आता तो उन्हें बेरंग घर वापिस लौटना पड़ता है इसका कारण है कि अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी। भाजपा और कांग्रेस सभी अस्पताल की दशा सुधारने का वायदा चुनावों के दौरान तो करते हैं लेकिन आज तक स्थाई तौर में चिकित्सकों की संख्या को कई दशकों में बढ़ाया नहीं जा सका है जिसके चलते मरीजों को भारी असुविधाओं का समाना करना पड़ रहा है।

लोगों को हो रही परेशानी
रोगियों ने बताया कि वह सुबह ही अस्पताल में आए थे लेकिन अभी तक चिकित्सक अपने केबिन में मौजूद नहीं है। चिकित्सक कब पहुंचेगे इसकी कोई जानकारी भी उपलब्ध नहीं है यह सिर्फ कुछ लोगों की समस्या नहीं है बल्कि अस्पताल में इलाज करवाने आए प्रत्येक रोगी को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। आईटीआई की छात्रा ने बताया कि वह कुछ देर की छुट्टी लेकर अस्पताल इलाज करवाने आए थे लेकिन चिकित्सक उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।