इस खड्ड में जलस्तर कम होने से प्रवासी बच्चों का जोखिम भरा नहाना जारी

Saturday, Jun 30, 2018 - 11:13 AM (IST)

नादौन  : नादौन के साथ लगती मान खड्ड में पानी कम होते ही प्रवासी बच्चों ने फिर से नहाने का क्रम बना लिया है जोकि अत्यंत जोखिम भरा है। मानक खड्ड में कभी भी बरसात के मौसम के चलते पानी का स्तर बढ़ सकता है और किसी भी अनहोनी घटना का अंदेशा बन सकता है। हालांकि प्रशासन ने अभी भी खड्डों के किनारे जाने के लिए अलर्ट जारी कर रखा है परंतु प्रवासी बच्चों के अभिभावकों की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। मान खड्ड के किनारे दोपहर तथा शाम के समय प्रवासियों के बच्चे बिना किसी व्यस्क की निगरानी के खड्ड में नहाते देखे जा सकते हैं तथा कई बार तो यह बच्चे गहरे पानी में भी चले जाते हैं जोकि जोखिम भरी लापरवाही हो सकती है। प्रशासन ने तो अलर्ट जारी कर रखा है लेकिन खड्डों के किनारों की हर वक्त निगरानी रखना प्रशासन के लिए भी टेढ़ी  खीर है। 

 

kirti