इस शहर में पैंशनर्ज को हर माह मिलेंगे 1000 रुपए और ये सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

Wednesday, Oct 11, 2017 - 01:48 PM (IST)

कुल्लू : सिविल पैंशनर्ज एवं सोशल वैल्फेयर एसोसिएशन कुल्लू मंडल की बैठक मंडल प्रधान जय बिहारी भारद्वाज की अध्यक्षता में सरवरी स्थित एन.जी.ओ. भवन में हुई। इस बैठक में सर्वप्रथम पैंशनर टिक्की देवी जिनका देहांत 30 सितम्बर को हो गया है की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई, वहीं मंडल कार्यकारिणी सदस्यों, पैंशनर्ज एवं फैमिली पैंशनर्ज ने भी बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल्लू मंडल के प्रधान जय बिहारी भारद्वाज ने बताया कि 65, 70 व 75 वर्ष पार कर चुके हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदेश सरकार द्वारा 5, 10 एवं 15 प्रतिशत की अतिरिक्त पैंशन नहीं देने पर उनमें रोष है।

पैंशनर्ज को हर माह 1000 रुपए चिकित्सा भत्ता
उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि पैंशनर्ज को हर माह 1000 रुपए चिकित्सा भत्ता, 2 साल में एक बार एल.टी.सी. की सुविधा तथा विभिन्न कार्यालयों में लंबित पड़े मैडीकल बिलों के भुगतान के लिए धनराशि का प्रावधान किया जाए। इस बैठक में जिला प्रधान मोहर सिंह ठाकुर, महासचिव हीरा लाल ठाकुर, कुल्लू मंडल के महासचिव के.जी. शर्मा, उपप्रधान टेढ़ी सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष तीर्थ राम राणा, चुनी लाल शर्मा, भाग चंद, जगेश्वर ठाकुर, दुर्वासा नंद, मंगल चंद नेगी, भादर चंद, विमला राणा, बेसरू देवी सहित अन्य पैंशनर्ज  व फैमिली पैंशनर्ज उपस्थित रहे।