सात दिवसीय शिविर में छात्र व छात्राओं ने सीखे अनुशासन में रहने के गुर

Saturday, Nov 09, 2019 - 12:19 PM (IST)

नूरपुर (संजीव) : जिला कांगड़ा की तहसील नूरपूर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलयाली में शनिवार सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य सोमलता ने मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लिया। सोमलता ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और योजनाओं के बारें में जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी सुशील कौशल ने की और इस शिविर में विद्यालय के 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम मे उप प्रधान के सी दियोल ने भी शिविर के सभी छात्र व छात्राओं को अनुशासिता रहने के बारे में कहा और हर सेवा के कामों मे अपनी भागीदारी रखने को कहा वो चाहे स्कूल में हो या घर में हो।

इस शिविर में छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए तथा राष्ट्रीय सेवा पर गाने व डांस करके सभी का दिल जीता। इस सात दिवसीय शिविर में छात्र व छात्राओं को विद्यालय में रह कर हर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य सिखने को मिलते हैं और छात्र व छात्राओं को अपना हर काम खुद करना पड़ता है उसमें चाहे खाना बनाना हो ,सफाई करना ,अपने बर्तन खुद साफ करना हो और भी स्वयं करने वाले काम सिखाया जाता है।
 

Edited By

Simpy Khanna