चिल्ड्रन पार्क में प्रवेश शुल्क लगाने की तैयारी में वन विभाग

Sunday, Jun 09, 2019 - 12:28 PM (IST)

हमीरपुर (अंकिता): हमीरपुर के हीरानगर में बने चिल्ड्रन पार्क को और भी व्यवस्थित करने के लिए वन विभाग जल्द ही पार्क में प्रवेश शुल्क निर्धारित करने की तैयारी कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश शुल्क के लिए 100 रुपए तथा 6 महीनों के पास बनाने पर 500 रुपए चार्ज किए जाएंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार इस आमदनी से पार्क की सुरक्षा व देखरेख के लिए गार्ड रखा जा सकता है तथा गार्ड के पार्क में तैनात होने से उपद्रवियों द्वारा पार्क की संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वाली गतिविधियों पर भी रोक लगेगी। गार्ड होने की स्थिति में पार्क में आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा भी बनी रहेगी। इससे पहले भी पार्क में व्यायाम करने वाली मशीनों को लगवाया गया था परंतु देखरेख व गार्ड न होने के कारण कुछ उपद्रवियों ने मशीनों को कुछ ही समय में तोड़ दिया था। 

विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर संवारा है पार्क

चिल्ड्रन पार्क में प्रवेश शुल्क लगाने से पहले वन विभाग ने पार्क के सौंदर्यीकरण में लाखों रुपए खर्च कर जनता के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। बताते चलें कि यह हमीरपुर शहर का पहला पार्क है, जहां पर लोग सुबह-सवेरे टहलने के लिए जाते हैं। अक्सर पार्क की रखवाली तथा इसकी देखरेख के संबंध में प्रश्र उठते रहे हैं। रखवाली के लिए किसी चौकीदार का न होना पार्क की व्यवस्था में कोताही बरतने जैसा है। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा पार्क में नए पौधे लगाए हैं तथा उनकी सिंचाई के लिए बोरवैल करके एक वाटर टैंक का भी निर्माण करवाया है ताकि पार्क में लगाए गए फूलदार व फलदार पौधों की सही समय पर सिंचाई कर पार्क की सुंदरता बनाई रखी जा सके। इन सब बातों के मद्देनजर अब वन विभाग पार्क में आने-जाने वालों के लिए शुल्क निर्धारित करने का प्लान बना रहा है।

Ekta