मराथू पंचायत में पानी को लेकर मची त्राहि-त्राहि, महिलाएं पहुंची डीसी के दरबार (Video)

Thursday, May 24, 2018 - 03:07 PM (IST)

मंडी(नीरज): मंडी जिला के सदर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मराथू में पेयजल संकट गहरा गया है। पानी की समस्या इस कद्र विकराल हो गई है कि ग्रामीणों को पीने तक के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है। मराथू पंचायत के लिए जिस खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना चलाई जा रही है वो खड्ड ही सूख गई है जिस कारण पेयजल की समस्या विकराल हो गई है। ग्रामीणों ने कुछ समय पहले ही जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवा दिया था। लेकिन समय पर कोई समाधान न होने के कारण आज करीब चार दर्जन महिलाएं पंचायत प्रधान की अगुवाई में डीसी के दरबार पहुंची और पानी मुहैया करवाने की गुहार लगाई। मराथू पंचायत की प्रधान नर्बदा शर्मा ने बताया कि गांव के सभी प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख गए हैं। चार प्रमुख गांवों की करीब ढ़ाई हजार आबादी पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। इनमें मुख्य रूप से ननांवा, पटयाना, तलेहड़ और ककडाहू गांव शामिल हैं।
पानी के छोटे टैंकर भेजने की गुहार लगाई
मराथू गांव में हैंडपंप सुविधा होने के कारण यहां समस्या थोड़ी कम है। उन्होंने बताया कि लोगों को खुद पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है तो ऐसे में पशुओं को कहां से पानी मुहैया करवाएं। ग्रामीणों ने बताया कि उनका पूरा दिन पानी की तलाश में बीत रहा है और फिर भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने डीसी मंडी से इन गांवों में पानी के छोटे टैंकर भेजने की गुहार लगाई है क्योंकि गांवों के लिए लिंक रोड़ की सुविधा है जहां पर बड़े टैंकर नहीं जा सकते। वहीं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
 

kirti