286 स्कूल डिफाल्टर की सूची में, शिक्षा विभाग ने दिया 23 जून तक का समय

Wednesday, Jun 20, 2018 - 02:28 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): शिक्षा विभाग ने सूचना उपलब्ध न करवाने पर जिला के 286 स्कूलों को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया है। अब उक्त स्कूलों 23 जून तक का समय दिया गया है कि वह मांगी गई जानकारी को उपलब्ध करवाएं अन्यथा उक्त स्कूलों के नाम निदेशालय में प्रेषित कर दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर सीनियर सैकेंडरी व हाई स्कूलों से टी.जी.टी. कैटागिरी की एस्टेवलिसमेंट रिर्टन और वकेंसी पॉजीशन की जानकारी मांगी गई थी। उक्त स्कूलों को 15 मई तक का समय दिया गया था लेकिन दिए गए समय के बाद एक महीने के बाद भी स्कूल जानकारी देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। 


उधर इस बारे उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा कांगड़ा दीपक किनायत ने बताया कि जिला के सीनियर सैकेंडरी व हाई स्कूलों से टी.जी.टी. कैटागिरी की एस्टेवलिसमेंट रिर्टन और वकेंसी पॉजीशन उपलब्ध करवाने को कहा गया था लेकिन आज तक 286 स्कूलों ने सूचना नहीं दी है जिसके चलते उन्हें 23 जून तक जानकारी देने को कहा है। यदि 23 जून तक जानकारी उपलब्ध नहीं होती है तो संबंधित स्कूलों के नाम प्रभारियों सहित निदेशालय में प्रेषित कर दिए जाएंगे।

Ekta