इस शहर के जंगलों में नहीं थम रहा आग लगने का सिलसिला

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 09:38 AM (IST)

धर्मशाला : धर्मशाला में जंगलों में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है। रोजाना धर्मशाला के आसपास के क्षेत्रों में आग लग रही है। कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जहां पर दिन में 2 से 3 बार आग लग रही है। ऐसे में फायर कर्मियों द्वारा आग बुझाने में सफलता मिल रही है, फिर से आग सुलग जा रही है। 15 अप्रैल से शुरू हुए फायर सीजन में 27 अप्रैल तक आग की घटनाओं पर नजर डालें तो अभी तक लगभग नुक्सान 1 लाख 17 हजार रुपए तक पहुंच गया है, वहीं फायर कर्मियों ने अभी तक लगभग 7 करोड़ की संपत्ति को बचा लिया है। फायर अधिकारियों की मानें तो चीलगाड़ी के जंगलों में तो रोजाना आग लगती है, वहां पर रोजाना आग की घटनाएं सामने आती हैं। इसके अलावा स्टेडियम, सकोह, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी सहित अन्य जगह भी हैं, जहां के जंगलों में आग की घटनाएं हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News