''बैंकों में जमा पैसे पर केंद्र सरकार ने ठोक दिए अलग-अलग चार्जिज''

Wednesday, Mar 08, 2017 - 03:39 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर जिला के कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने कहा कि नोटबंदी ने जो लोगों की घरेलू परिस्थितियों पर प्रहार किया है अभी लोग उससे उभर भी नहीं पाए थे कि अब केंद्रीय सरकार ने बैंकों से अपना ही पैसा निकालने के लिए 50 से 150 रुपए का अतिरिक्त बोझ जनता पर लाद दिया है। अब लोग अपने ही पैसे को ए.टी.एम. से निकालने की कोशिश करते हैं तो 2 या 3 ट्रांजैक्शनों के बाद उन्हें 50 से 150 रुपए उनके खाते से कटने की तैयारी केंद्र सरकार ने कर ली है। इसके अलावा अपने ही खाते से कोई व्यक्ति ऑनलाइन भुगतान करता है तो एक अप्रैल से 25 प्रतिशत सैस कटना तय है। 


आम आदमी को इनकम टैक्स से नहीं मिली अच्छी राहत
इसके बाद केंद्र सरकार का जो बजट आया था उसमें आम आदमी को इनकम टैक्स से कोई अच्छी राहत नहीं मिली है। एक तो लोगों का सारा पैसा बैंकों में जमा करवाकर केंद्र सरकार ने उनके ऊपर अलग-अलग चार्जिज लगवाने तय कर दिया है। पैट्रोल और डीजल के दामों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं इसके विपरीत देश में पैट्रोल और डीजल के दाम दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के नेताओं से पूछना चाहते हैं कि क्या यही अच्छे दिनों के सब्जबाग आपने देश को दिखाए थे।