TET परीक्षा में प्रश्नों को लेकर परीक्षार्थी असमंजस में

Friday, Sep 14, 2018 - 11:32 AM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई जे.बी.टी. टी.ई.टी. परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तरों को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र में 2 प्रश्नों के उत्तरों में असमंजस है। परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र की डी सीरीज में प्रश्न नंबर 42 तथा प्रश्न नंबर 150 में ऑप्शन को लेकर असमंजस है।  परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न नंबर 42 में पूछा गया है कि 2:58 पी.एम. से 4 घंटे 59 मिनट पहले का समय है जिसकी ऑप्शन ए. व सी. में एक जैसा समय दर्शाया गया है जबकि एक ही ऑप्शन 2 बार नहीं हो सकती क्योंकि अगर यही आंसर सही हुआ तो कौन सी ऑप्शन को चिन्हित किया जाए। वहीं प्रश्न नंबर 150 में पूछा गया है कि कोल डैम किस जिले में स्थित है जिसकी ऑप्शन ए में कुल्लू बी में मंडी, सी में बिलासपुर तथा डी में चम्बा है।

कोल डैम तो मंडी व बिलासपुर में स्थित है तो परीक्षार्थी कौन से ऑप्शन को चिन्हित करेंगे। परीक्षार्थियों ने कहा कि इसके अलावा भी प्रश्न हैं जिनके उत्तर को लेकर असमंजस है। परीक्षार्थियों ने कहा कि बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा में इस प्रकार की त्रुटि से उनका भविष्य दांव पर लग सकता है।परीक्षार्थियों ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मांग की है कि परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएं। इस बारे में शिक्षा बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने कहा कि अभी तक जे.बी.टी. टैट परीक्षा की आंसर की नहीं डाली गई है। उन्होंने कहा कि आंसर की डालने के बाद अगर परीक्षार्थियों के ऑब्जैक्शन आएंगे तो एक्सपर्ट के पास भेज जाएगा।

kirti