चेतावनी बोर्ड के बावजूद खुले में फैंका जा रहा कूड़ा

Thursday, Jan 03, 2019 - 11:05 AM (IST)

धर्मशाला : स्मार्ट सिटी के दावों की हुंकार भरने वाली नगर निगम धर्मशाला में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। स्वच्छता के दावों की पोल नगर निगम के वार्ड नंबर 5 में भी खुलती नजर आ रही है। ठोस कचरा प्रबंधन के नाम पर लोगों के द्वारा स्थानीय गमरू स्कूल के साथ लगते चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद खुले में कूड़ा फैंका जा रहा है। स्मार्ट सिटी धर्मशाला की डर्टी पिक्चर का नजारा स्थानीय प्रशासन के स्वच्छता के दावों की कलई खोल रहा है। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है।

स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों के घरों से कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी भेजी जाती है लेकिन छोटी गाड़ी होने की वजह से पूरा कूड़ा नहीं उठ रहा है। इसके साथ ही यहां के कुछेक लोगों को अपने घर जाने के लिए रास्ता तक नसीब नहीं हो पा रहा है। सामान लाने के लिए लोग 3 किलोमीटर दूर चानमारी ग्राऊंड से घोड़ों का सहारा लेते हैं इसलिए सामान भी लागत मूल्य से अधिक कीमत चुकाने के बाद घरों तक पहुंचता है।
 

kirti