लाहौल में माइनस 10 डिग्री तापमान, ATM को भी ओढ़ाने पड़े कंबल

Tuesday, Jan 09, 2018 - 04:39 PM (IST)

मनाली (सोनू): शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति में ठंड चरम पर पहुंचने लगी है। जल स्रोत पहले ही जम गए थे, जबकि अब ए.टी.एम. मशीनें भी जमने लगी हैं। हालांकि लाहौल-स्पीति में नवम्बर के बाद भारी बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन तापमान लगातार लुढ़कता जा रहा है। स्पीति में पानी जम जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। धूप खिलने पर लोग राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन सूर्य के अस्त होते ही पारा माइनस पर लुढ़कने लगा है। स्पीति के ग्रामीण तानपा लौटे ने बताया कि घरों के नलों में तो पानी नवम्बर महीने से ही नहीं आ रहा है। एस.बी.आई. मैनेजर काजा समीर ने बताया कि स्पीति घाटी में ठंड चरम पर पहुंचने लगी है और मशीनें भी जवाब देने लगी हैं।


उन्होंने बताया कि काजा में तापमान माइनस 25 डिग्री तक गिर रहा है। ऐसे में ए.टी.एम. भी ठीक से काम नहीं करतीं। उन्होंने बताया कि अधिकतर मशीनें बंद ही रहती हैं, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार वे मशीन को कपड़ों और हीटर की मदद से गर्म रखने की कोशिश करते हैं। उनके अनुसार मशीन माइनस 10 डिग्री से कम तापमान पर ठीक से काम नहीं करती हैं, क्योंकि मशीन की बैल्ट और दूसरे हिलने वाले उपकरण जाम हो जाते हैं। एस.बी.आई. मैनेजर केलांग संगीता ने बताया कि ए.टी.एम. के पास सुबह से शाम तक हीटर जलाना पड़ता है, ताकि मशीन अच्छे से काम कर सके।