कुल्लू जिला में 14 वूथों पर 18 से 44 उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन: डाॅ. अतुल गुप्ता

Saturday, May 15, 2021 - 03:17 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान में अब प्रदेश सरकार ने 18 से 44 वर्ष लोगों को 17 मई से वैक्सीनेशन करने का शैडयूल जारी किया है। कुल्लू जिला में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 14 बूथों पर वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर दी है, जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक करने के बाद 1 बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅक्टर अतुल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों पर 17 मई को कुल्लू जिला में 14 बूथों पर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए 17,20,24,27,31 मई को शैडयूल जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद 2 दिन पहले स्लॉट बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे पोर्टल ओपन होगा। जिसमें 14 बूथों पर स्लॉट बुक कर सकते है। उन्होंने कहा कि बिना स्लॉट बुकिंग किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगेगी, इसलिए रजिस्ट्रेशन के बाद लोग स्लॉट कर अपने नजदीकी बूथ पर वैक्सीनेशन का लाभ उठा सकते है।
 

Content Writer

prashant sharma