कुल्लू में 45 में से 15 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिए, अब 30 उम्मीदवार मैदान में

Thursday, Dec 31, 2020 - 07:00 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : नगर निकाय चुनाव के लिए कुल्लू जिला में नगर परिषद कुल्लू में 45 उम्मीदवारों में से 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए है। वार्ड नम्बर 1 से निशा, वार्ड नम्बर 2 से शमेंद्र अवस्थी, धीरज सूद, अमर चंद, सुदर्शन कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है। जबकि वार्ड नम्बर 3 से माया देवी, वार्ड नम्बर 4 से मनोज कुमार और सुमित चौहान ने नाम वापिस लिया है। जबकि वार्ड नम्बर 5 से अनुज चौधरी, विपुल पराशर, पूजा शर्मा ने नाम वापिस लिया है। वार्ड नम्बर 6 से रितेश ने निर्वतमान उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत के पक्ष में नाम वापिस लिया है। वार्ड नम्बर 8 से पुष्पा देवी ने नाम वापिस लिया है। इसके अलावा वार्ड नम्बर 9 से लोतम, वार्ड 10 से सीता देवी ने नाम वापिस लिया है। लिहाजा अब नगर परिषद कुल्लू के 11 वार्डों में 30 उम्मीदवार मैदान में है। वही वार्ड नंबर 6 से रितेश  कायस्था ने गोपाल महंत के पक्ष में नामांकन वापिस लिए और वार्ड नंबर 2 से धीरज सूद ने मनुशर्मा के पक्ष में नामांकन वापिस लिया। 

वही नगर पंचायत भुंतर में 19 उम्मीदवारों में से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए। जिसमें वार्ड नंबर 1 से वीना देवी , वार्ड नंबर 3 से कर्ण सूद और वार्ड 2 से हिसे पालमो ने नामांकन वापिस लिए जिसके बाद मैदान में 16 उम्मीदवार डटे है। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि कुल्लू जिला में नगर निकाय चुनावों को लेकर नामांकन के दिन नगर परिषद कुल्लू में 15 उम्मीदवारों ने और महाराज जी नगर पंचायत भुंतर में 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। उन्होंने कहा कि जिसके बाद बचे हुए सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भेंट किए जा रहे हैं।
 

prashant sharma