हिमाचल में अब PHC में भी होंगे 63 तरह के ये टेस्ट, फ्री टेस्टिंग से लाखों मरीजों को होगा लाभ

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 12:02 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज , जोनल अस्पतालों में और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त टेस्ट होंगे। प्रदेश भर में 586 पी.एच, सी हैं जिनमें 63 तरह की बीमारियों का टेस्ट शुरु होगा । सूबे के ग्रामीण इलाकों में लाखों की आबादी के स्वास्थ्य का जिम्मा पीएचसी पर निर्भर है।  फार्मासिस्ट मरीजों के सैंपल लेंगे। इन सैंपलों को नजदीकी अस्पताल लैबों में ले जाएंगे। दोपहर बाद 4:00 बजे तक ये कर्मचारी सैंपलों की रिपोर्ट पीएचसी में पहुंचाएंगे। इसके बाद डॉक्टर मरीजों का उपचार शुरू कर सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी को सरकारी अस्पताल परिसरों में लैब स्थापित करने के लिए कह दिया है। 11 तरह श्रेणियों में आने वाले मरीजों को यह सुविधा मिलती थी, लेकिन अब लोगों का मुफ्त टैस्ट होगा। स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक रमेश चंद ने कहा कि करार के मुताबिक कंपनी टेस्ट में सरकार को 41 फीसदी तक छूट देगी। मरीजों के टेस्ट की राशि सरकार वहन करेगी। मरीजों से टेस्ट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। पीएचसी के अलावा मेडिकल कॉलेजों, जोनल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 233 तरह के मुफ्त टेस्ट होने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी में लैब स्थापित नहीं की जा सकती हैं। ऐसे में इन केंद्रों से सैंपल एकत्र कर नजदीकी अस्पतालों में जांच कराई जाएगी। हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, स्टूल, यूरिन, डेंगू, एचआईवी, एचसीवी एंटी बॉडी टेस्ट, ब्लड शुगर, ब्लड यूरिया आदि के टेस्ट शामिल हैं।   

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News