हमीरपुर बाजार में सड़कों पर सजा दुकानों का सामान, लोग हाईवे पर चलने को मजबूर

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:36 PM (IST)

हमीरपुर, (राजीव): हमीरपुर शहर का मुख्य बाजार गांधी चौक से लेकर भोटा चौक तक अतिक्रमण से सिकुड़ गया है। शहर के मुख्य बाजार में सड़क पर दुकानदारों का सामान सजा है और ऊपर से मुख्य बाजार की सड़क पर ट्रैफिक भी चल रहा है। इसके चलते राहगीरों और खरीददारों को मुख्य बाजार की सड़क पर चलना आसान नहीं है। कब राहगीरों के साथ दुर्घटना हो जाए इसका अंदाजा स्वयं उनको भी नहीं है।

मुख्य बाजार की सड़क की नाली के ऊपर तो दुकानदारों ने अपना सामान सजाया ही है। अब तो दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि सड़क की सफेद पट्टी तक उनका सामान सजा है। शहर के मुख्य बाजार में सड़क पर सफेद पट्टी इसलिए बनाई गई है ताकि उसके अंदर से राहगीर चल सकें और सड़क के बीच छोटे व दोपहिया वाहन भी वन-वे में चल सकें, लेकिन सड़क की सफेद पट्टी तक दुकानदारों का सामान सजा हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर में अतिक्रमण को हटाने और शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

वहीं डी.सी. अमरजीत सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आया है तथा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने व स्वच्छ बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों, पुलिस, राजस्व विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कमेटी बनाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम चलाई जाएगी। 

इन जगह पर है सबसे ज्यादा अतिक्रमण

राहगीरों सुनील कुमार, अजय शर्मा, वेदप्रकाश, संदीप, सुभाष चंद, वीना व सुमन सहित अन्य का कहना है कि शहर के मुख्य बाजार में दिन के समय सुबह 10 से 6 बजे सायं तक वाहन बिल्कुल बंद होने चाहिए तथा दुकानदारों द्वारा सड़क पर किया गया अतिक्रमण भी बिल्कुल बंद होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बाल स्कूल के सामने बने मॉडर्न शौचालय को जाने के लिए बने रास्ते के आगे अतिक्रमण हुआ है, वहीं कन्या स्कूल के सामने सड़क पर अतिक्रमण है। इसी तरह सब्जी मार्कीट के पास सड़क के दोनों किनारों पर सड़क की नाली और उससे आगे सड़क की सफेद पट्टी तक दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है।

अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से हुए बिमुख

शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण को हटाने की जिम्मेदारी मुख्यतः 4 विभागों की है। इनमें नगर निगम हमीरपुर, पुलिस, राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग शामिल हैं। शहर के मुख्य बाजार से हर रोज उक्त सभी विभागों के अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को ये सभी लोग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं। ऐसे में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। 

नगर निगम बनने के बाद शहर में अतिक्रमण बढ़ने के साथ ही स्वच्छता पर भी लगा ग्रहण

लोगों ने बताया कि जब नगर परिषद थी तो पार्षद बगैरा शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रयास करते थे, लेकिन जबसे नगर निगम बना है शहर में अतिक्रमण बढ़ने के साथ ही स्वच्छता का भी बुरा हाल है। उनका कहना है कि खाने-पीने की दुकानों में सफाई व्यवस्था बिल्कुल निम्न स्तर की है और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। शहर के फुटपाथ पर भी अब दुकानदारों ने जूठे बर्तन धोने के लिए अतिक्रमण कर रखा है। भोटा चौक पर जहां बस स्टैंड बना है उसके साथ फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया, जिसके चलते राहगीरों को वाहनों की भीड़ से भरे हुए हाईवे पर चलना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News