धर्मशाला में श्रम विभाग के निरीक्षण से हड़कंप, 40 दुकानदारों को नोटिस

Sunday, Jul 22, 2018 - 02:57 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): श्रम विभाग ने चरान खड्ड के समीप दुकानों के औचक निरीक्षण में अनियमितताएं पाने पर 40 दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक श्रम विभाग ने चरान खड्ड के समीप सब्जी मंडी सहित साथ लगती दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी में 10 दुकानों सहित 4 बूथों में अनियमितता मिली, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी हुआ। यहां पर संचालित की गई दुकानों में 30 के करीब वर्कर रखे थे लेकिन किसी भी का रिकार्ड विभाग को दुकानदार उपलब्ध नहीं करवा पाए। इसके अलावा अन्य 26 दुकानदार विभाग को दुकान चलाने का लाईसेंस ही नहीं दिखा पाए। हालांकि दुकानदारों को अपना पक्ष रखने के लिए 31 जुलाई को कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कहा गया है। दुकानदार संतोषजनक पक्ष नहीं रख पाते हैं तो उन पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर इस बारे श्रम अधिकारी कांगड़ा अनुराग शर्मा ने बताया कि शनिवार को सब्जी मंडी सहित साथ लगती दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में खामियां मिलने पर दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

kirti