दरकाटा में एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े 4 युवकों को टक्कर मार किया घायल

Friday, Sep 03, 2021 - 11:15 AM (IST)

बनखंडी (राजीव शर्मा) : राष्ट्रीय उच्च मार्ग देहरा-धर्मशाला पर दरकाटा के समीप सड़क किनारे खड़े 4 युवकों को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में एक मामूली रूप से घायल हुआ है  जबकि बाकी के तीनों को काफी चोटें आई हैं। घायल तीनों युवकों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रानीताल पुलिस चैकी को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हादसे का मुआयना किया।

घायलों की पहचान देस राज(26), बलदेव (42) जो कि घेड़ मानगढ़ और सिकन्दर (30) जो कि प्रवासी मजदूर है के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये चारों युवक दिहाड़ी-मजदूरी का कार्य करते हैं और इन दिनों दरकाटा में ही कहीं कार्य पर लगे हुए थे। वीरवार शाम के समय जब ये मजदूरी करके वापिस घर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े बस का इंतज़ार कर रहे थे कि कांगड़ा की तरफ से आ रही कार ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। देहरा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डी.एस.पी ज्वालामुखी चंद्र पाल ने बताया कि उक्त मामला हमारे संज्ञान में आया है मामले की जांच हेतु पुलिस टीम टांडा अस्पताल भेजी हुई है अभी मामले की जांच चल रही है।
 

Content Writer

prashant sharma