चंबा में मिनटों में भरभराकर ढह गया पहाड़, मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया Video

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 02:48 PM (IST)

चंबा: चंबा जिले के तीसा मुख्यामार्ग पर एक बार फिर रखालु के पास भूस्खलन की घटना सामने आई है। इस भूस्‍खलन का एक वीडियो भी सामने आया है। जिससे यह देखा जा सकता है की कैसे भरकम पहाड़ी टूटी और सड़क पर अा गिरी। गनीमत यह रही की उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लगातार बारिश के बाद पहाड़ टूटने की घटनाएं चम्बा जिला से सामने आ रही हैं। हालांकि पहाड़ी टूटने का वीडियो वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने मोबाइल में बना लिया। पहाड़ी टूटने के बाद लोगो को भी भारी परेशांनी का सामना करना पड़ा। लेकिन लोकनिर्माण विभाग मंडल तीसा के एक्सेन हर्ष पूरी ने तुरंत अपनी मशीनरी वहां भेजी और मार्ग खाली करवाने का काम शुरू करवाया। फिलहाल मार्ग खाली करने का कार्य चला हुआ हैं। उम्मीद यही की जा रही हैं कि जल्द मार्ग खुल पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News