दिनदहाड़े गांव में घूम रहा चीता, इस कदर लोगों में बैठा डर

Monday, Feb 20, 2017 - 05:39 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): सोलन के साथ लगती ग्राम पंचायत आंची के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से एक चीते की दस्तक से खौफ के साए में जी रहे हैं। चीते पिछले तीन दिनों में करीब 5 पालतू कुत्तों को अपना शिकार बनाया है। चीते ने सबसे पहले इसी पंचायत के शराणु गांव में डॉ. जोगराज भगत के घर से जर्मन शेफर्ड कुत्ते को अपना शिकार बनाया और सेरी गांव में दोपहर बाद दो अन्य कुत्तों को मौत के घाट उतारा दिया।


चीते को दिनदहाड़े बेखौफ घूमते हुए लोगों ने देखा है जिस कारण लोगों के दिलों में दहशत बनी हुई। लोगों में चीते का डर इस कदर बैठा हुआ है कि वे अपने घरों से निकलने में भी घबरा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द इस आतंक से छुटकारा दिलाया जाए और चीते को पकड़कर कहीं दूसरी जगह दूर भेज दिया जाए ताकि उनके पालतू पशु-जानवर और परिवार बेखौफ जिंदगी जी सकें।