बड़सर में भाजपा के बूथ प्रभारी केवल कृष्ण व आम आदमी पार्टी के पूर्व सचिव अरुण कटोच ने थामा कांग्रेस का हाथ

Monday, Jun 14, 2021 - 03:55 PM (IST)

बड़सर : बड़सर विधानसभा में विधायक इंद्रदत्त लखनपाल की ईमानदारी, शांत स्वभाव व समाजसेवा के जज्बे के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी कायल होने लगे हैं। कोरोना काल में बड़सर की जनता के साथ सुख दुख में 24 घंटे खड़ा रहने वाले विधयाक इंद्रदत्त लखनपाल ने मुश्किल समय में प्रदेश व देश को बता दिया कि राजनीति से ऊपर उठकर भी एक कार्य है जो समाजसेवा है। विधायक की लोगों के प्रति सहानुभूति और समाजसेवा के जज्बे के आगे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी कायल हुए है और सोमवार को भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं  पूर्व प्रधान क्यारा बाग पंचायत व भाजपा के बूथ प्रभारी केवल कृष्ण ने और अरुण कटोच पूर्व प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी व उनके साथ आधा दर्जन युवाओं ने भी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के समक्ष अपने परिबार सहित कांग्रेस परिवार में शामिल हुए है। 

केवल कृष्ण ने बताया कि असली राजनेता वो होता है जो मुश्किल से मुश्किल समय में भी जनता का साथ नहीं छोड़ता है। उन्होंने बताया कि विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को छोड़कर बड़सर का कोई भी व्यक्ति जो खुद को बड़सर का नेता बताता है कोरोना महामरी के मुश्किल वक्त में सामने नहीं आया। जबकि विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने राजनीति को एक ओर रखकर अपने प्राणों की परवाह किए बिना जनता की सेवा की है, जो एक जनता हितेषी राजनेता की पहचान है। हमने कांग्रेस की विचारधारा और बड़सर विधायक की कार्य शैली को देखते हुए भाजपा का दामन छोड़ा है और परिवार सहित कांग्रेस परिवार में शामिल हुए है। उन्होंने बताया कि ऐसे दर्जनों परिवार है जो बहुत जल्द भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने पूर्व प्रधान कृष्ण के विचारों को उनका बढ़प्पन बताते हुए पूरे परिवार का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया है।
 

Content Writer

prashant sharma