2 दिन में स्कूली बसों के धड़ाधड़ चालान पर बच्चों के अभिभावक बोले- सिर्फ यही नहीं है समाधान

Sunday, Apr 15, 2018 - 12:07 PM (IST)

हमीरपुर: पुलिस के मात्र चालान काटने से सड़क हादसे नहीं रुकेंगे, बल्कि सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग को सड़कों की दयनीय हालत को सुधारना होगा। गत दिनों नूरपुर में हुए स्कूल बस हादसे में 23 नन्हे बच्चों की जान चली गई। इसके बाद जिला हमीरपुर में पुलिस प्रशासन एकदम एक्शन में आया और गत 2 दिनों में स्कूल बसों की चैकिंग इतनी बढ़ा दी कि करीब 50 से 60 स्कूल बसों के चालान भी पुलिस ने काट दिए।


यही नहीं, पुलिस की चैकिंग के कारण स्कूल बसें बच्चों को लेकर सुबह लेट स्कूल पहुंच रही हैं और शाम को देर से घर पहुंचा रही हैं, जिसके चलते बच्चों के अभिभावक परेशान हैं। बच्चों के अभिभावक सड़क के किनारे शाम को स्कूल बसों का इंतजार करते देखे गए। वहीं पुलिस चैकिंग के चलते स्कूल बसों के देरी से पहुंचने के कारण बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिचिंत हो रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों में सुरेश कुमार, जोगिंद्र ठाकुर, पवन शर्मा, सतपाल शर्मा, रणजीत सिंह, सरवन चौहान, संजीव चौहान व सोमा देवी सहित अन्य का कहना है कि पुलिस द्वारा स्कूल बसों के चालान काटने से कुछ नहीं होगा। 
 

Ekta