10 दिन में मेधावियों ने नहीं लिए डाटा कार्ड तो होंगे वापिस

Tuesday, Nov 13, 2018 - 01:45 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : 10 दिन के भीतर यदि मेधावियों ने डाटा कार्ड उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय धर्मशाला से प्राप्त नहीं किए तो यह डाटा कार्ड वापिस संबंधित विभाग को भेज दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा की ओर से इस संदर्भ में स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा कार्यालय धर्मशाला से डाटा कार्ड प्राप्त करने में मेधावी रुचि नहीं ले रहे हैं जिसके चलते शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित स्कूलों को बार-बार रिमाईंडर भेजना पड़ रहा है। अभी भी लगभग 1004 डाटा कार्ड उपनिदेशक कार्यालय धर्मशाला में हैं जिसके चलते उच्च शिक्षा विभाग की ओर से उक्त विद्यार्थियों को जल्द से जल्द डाटा कार्ड प्राप्त करने के लिए कहा गया है।

जिला में 1769 मेधावियों को मिलना था डाटा कार्ड  
यहां बतां दे कि मार्च 2017 के दसवीं व 12वीं कक्षा के लगभग 1769 मेधावियों को डाटा कार्ड दिए जाने थे जिसमें से लगभग 785 विद्यार्थियों ने ही डाटा कार्ड प्राप्त किए हैं। विभाग की ओर से बार-बार टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया जा रहा है लेकिन मेधावियों द्वारा रुचि नहीं दिखाई जा रही है। हालांकि मेधावियों की संख्या लगभग 2014 थी लेकिन 245 मेधावियों ने आचार सहिंता से पहले लैपटॉप प्राप्त किए थे जिस कारण उक्त 245 मेधावियों को डाटाकार्ड नहीं मिल पाए।

Jinesh Kumar