10वीं व 12वीं में 2 लाख 37 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Friday, Feb 12, 2021 - 11:43 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयार है। बोर्ड की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। मैटिक व जमा के लिए अब तक 2 लाख 37 हजार 622 स्टूडेंटस हैं, जबकि एसओएस के तहत अभी रजिस्ट्रेशन जारी है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार मैट्रिक में एसओएस सहित 1 लाख 27 हजार 244 परीक्षा में बैठेंगे जो अभी तक रजिस्ट्रेशन हुआ है। हालांकि एसओएस में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है तो संख्या बढ़ेगी। 12वीं में 1 लाख 10 हजार 378 परीक्षार्थियों की संख्या है, लेकिन यहां भी एसओएस के और विद्यार्थी आ सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान इस मर्तबा पिछले वर्ष की अपेक्षा परीक्षा केंद्रों की संख्या अधिक होगी। पिछले साल 2042 परीक्षा केंद्र ऐसे बनाए थे जिनमें सी.सी.टी.वी. कैमरा की सुविधा थी लेकिन इस बार अधिक परीक्षा केंद्र बनेंगे

सड़क मार्ग से ही जाएंगे प्रश्न पत्र

शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व जमा दो कक्षाओं के प्रश्नपत्र हेलीकॉप्टर के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। बोर्ड परीक्षा मई माह के होने के चलते रास्ते खुल जाएंगे तो प्रश्नपत्र सड़क मार्ग से ही भेजे जाएंगे। पिछले वर्ष प्रदेश के 35 परीक्षा केंद्रों में हेलीकॉप्टर से प्रश्नपत्र भेजे गए थे। इसके अलावा नॉन बोर्ड कक्षाओं के प्रश्नपत्र हेलीकॉप्टर से भेजने को लेकर बोर्ड अभी विचार कर रहा है

2 मार्च तक पहुंचा दिए जाएंगे प्रश्न पत्र

वहीं नॉन बोर्ड कक्षाओं जिन्हें बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाते हैं, प्रश्नपत्र लगभग सेट कर दिए हैं। बोर्ड की मानें तो 2 मार्च तक बोर्ड प्रदेश में स्थापित विभिन्न ड्रॉपिंग सेंटरों में प्रश्नपत्र पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ड्रॉपिंग सेंटरों से संबंधित स्कूल खुद अपने स्तर पर शिक्षा विभाग के सहमति से प्रश्नपत्र प्राप्त करें।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि मैट्रिक में एसओएस सहित 1 लाख 27 हजार 244 परीक्षा में बैठेंगे जो अभी तक रजिस्ट्रेशन हुआ है। एसओएस में रजिस्ट्रेशन जारी है। जमा दो में 1 लाख 10 हजार 378 परीक्षार्थियों की संख्या है लेकिन यहां भी एसओएस विद्यार्थियों का पंजीकरण जारी है। दोनों की कक्षाओं के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले साल 2042 परीक्षा केंद्र ऐसे बनाए थे जिनमें सी.सी.टी.वी. कैमरा की सुविधा थी लेकिन इस बार ज्यादा परीक्षा केंद्र बनेंगे। मैट्रिक व जमा-2 कक्षा की डेटशीट जल्द जारी की जाएगी। 

Content Writer

prashant sharma