सम्मोहित कर लोगों से ठगी करने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार

Saturday, Sep 01, 2018 - 05:39 PM (IST)

पपरोला: देवभूमि हिमाचल में ढोंगी बाबाओं के चक्कर में फंसकर अक्सर लोग लुट जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बैजनाथ थाना में सामने आया है। यहां एक बाबा जोकि अपना नाम कमल निवासी हरिद्वार बताता है, पिछले काफी अर्से से न जाने कितने लोगों को ठग चुका है। इसी कड़ी में बैजनाथ पुलिस ने सम्मोहन के जाल में लोगों को फांसने वाले एक ढोंगी बाबा को शुक्रवार देर सायं देहरा से गिरफ्तार किया है। बाबा पर आरोप लगा है कि वह लोगों को थोड़े पल के लिए अपने सम्मोहन में फांसकर उनसे ठगी करता था।

सोने की बालियां लेकर भाग गया था बाबा
बैजनाथ पुलिस से मिली जानकारी के बाद इसी वर्ष फरवरी माह में शिवरात्रि के दिन उक्त बाबा पालमपुर निवासी गौरव वर्मा को बातों में फंसाकर ठगी कर उसकी दोनों सोने की बालियां लेकर भाग गया था, जिसके बाद उक्त पीड़ित ने बैजनाथ थाने में उक्त बाबा के खिलाफ  शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद शुक्रवार को उक्त बाबा को देहरा में देखा गया व इसकी सूचना एस.पी. कांगड़ा को दी गई। इसके उपरांत बैजनाथ पुलिस ने उक्त बाबा को देहरा से लाकर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बैजनाथ के डी.एस.पी. प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

Vijay