4 मार्च को नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा की धर्मशाला में होगी अहम बैठक

Wednesday, Mar 03, 2021 - 12:40 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : नगर निगम धर्मशाला चुनाव को फतेह करने के लिए सत्तासीन सरकार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसको लेकर भाजपा फील्ड स्तर पर पूरी तरह से पूल प्रूफ योजना बनाने में जुटी है। नगर निगम धर्मशाला चुनाव के प्रभारी वन मंत्री राकेश पठानिया लगातार धर्मशाला के सभी वार्ड में बैठकें आयोजित कर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करवाने को जुटे हुए हैं। वहीं अब भाजपा की 4 मार्च को एक अहम बैठक सर्किट हाउस धर्मशाला में रखी गई है। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप, वन मंत्री राकेश पठानिया, कांगड़ा-चम्बा के सांसद किशन कपूर व धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

वहीं इस बैठक में धर्मशाला नगर निगम के हर वार्ड से भाजपा समर्थित इच्छुक उम्मीदवार व पार्टी द्वारा स्थानीय स्तर पर तैनात किए गए प्रभारी व सह प्रभारी और प्रदेश भाजपा मुख्यालय से नियुक्त पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जिन्हें को-आर्डिनेटर के रूप में जोड़ा गया है, वह सभी 4 मार्च से 4 अप्रैल तक निरंतर रूप से पार्टी द्वारा अपने-अपने दिए गए निगम वार्डों की कमान संभालेंगे, यह सभी पार्टी के कार्यकर्ता इस बैठक में भाग लेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा-चंबा प्रभारी त्रिलोक कपूर ने बताया कि 4 मार्च को नगर निगम चुनाव सबंधी विशेष बैठक धर्मशाला में आयोजित की जा रही है। वहीं, वार्डों में भाजपा द्वारा को-ऑर्डिनेटर भी तैनात कर दिए गए हैं। 

Content Writer

Jinesh Kumar