मंदिरों के लिए राज्य स्तर पर एक जैसी SOP लागू करें सरकार : मुकेश

Wednesday, Oct 21, 2020 - 02:38 PM (IST)

ज्वालामुखी (जोशी):  नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वालामुखी मंदिर में पुजारी वर्ग के प्रवेश की पैरवी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश स्तर पर सभी मंदिरों के लिए एक समान एसओपी प्रक्रिया लागू करने की व्यवस्था करें ताकि राज्य के विख्यात मंदिरों में दूर-दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकें । उन्होंने कहा कि प्रदेश में श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट खोलना राज्य सरकार की अंतिम प्राथमिकता रही है, लेकिन अभी भी अलग-अलग मंदिरों में अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई है, जैसे ज्वालामुखी मंदिर में प्रशासन को प्रवेश की अनुमति है जबकि दर्शनों के लिए माध्यम बनने वाले पुजारी अन्दर नहीं जा सकते जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत आ रही है हालांकि उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोविड संकट के दौरान राज्य सरकार व्यवस्थाओं को संभालने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। जिससे न केवल राज्य को आर्थिक तौर पर काफी नुक्सान उठाना पड़ा है बल्कि तर्कहीन निर्णय लेने पर राज्य के लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनावों में राज्य की जनता साबित कर देगी कि राज्य सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है व प्रदेश में कांग्रेस एकजुट होकर सत्ता में जबरदस्त वापसी करेगी। इससे पहले ज्वालामुखी मंदिर पहुंचने पर एसडीएम धनवीर ठाकुर ने उन्हें मां ज्वाला की चुनरी देकर सम्मानित किया जिसमें उनके साथ पुजारी नितिन शर्मा व धीरज शर्मा भी शामिल हुए।

Jinesh Kumar