पुलिया पर बैठते बिगड़ा संतुलन, नाले में जा गिरा व्यक्ति

Friday, Dec 11, 2020 - 04:46 PM (IST)

तुनुहट्टी(संजय):जिला चम्बा के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में स्थित मार्केट कमेटी चेक पोस्ट के समीप एक व्यक्ति सड़क से लगभग तीस फुट गहरे नाले में जा गिरा। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है। उसे मुंह पर गहरी चोटें आई हैं। व्यक्ति शुक्रवार को किसी बस में सवार होकर तुनुहट्टी में आया। दोपहर तकरीबन दो बजे उसने मार्केट कमेटी चेक पोस्ट के समीप जा रहे नाले के ऊपर बनी हुई पुलिया के ऊपर बैठना चाहा, लेकिन वह अनियंत्रित हो गया और सीधा तीस फुट नीचे गहरे नाले में मुंह के बल जा गिरा। स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने पर नजदीकी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस दल और टोल टैक्स बैरियर पर तैनात कर्मी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उक्त गिरे व्यक्ति को उठाकर सड़क तक ले कर आए। 108 पर कॉल करने के बाद एक निजी वाहन से गिरे व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल हरी गिरी पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया।

चोट गहरी लगने के कारण व्यक्ति किसी को भी अपना नाम व पता नहीं बता पाया, लेकिन उसकी जेब में पड़े मोबाइल पर जब किसी का कॉल आया तो उसके मोबाइल को तुनुहट्टी चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों ने निकाला और बात करने पर उसका नाम व पता के बारे में जानकारी हासिल हुई। उसके भाई ने मोबाइल पर बात करने पर उसका नाम मदन लाल और घर का पता बसोली जम्मू बताया और उक्त व्यक्ति कई दिनों से धर्मशाला में पलेदारी का कार्य कर रहा है। मोबाइल के द्वारा ही उक्त व्यक्ति के मालिक और उसके परिजनों को भी उक्त हुई। घटना के बारे सूचना दे दी गई है और उक्त व्यक्ति का मालिक व उसके परिजन  सूचना मिलते ही अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद भी हरी गिरी अस्पताल  में उपचाराधीन व्यक्ति को देर शाम तक होश में नहीं आया था। हरी गिरी अस्पताल के चिकित्सक जैदका ने बताया कि घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है और जैसे उक्त व्यक्ति के परिजन अस्पताल पहुंचते हैं उक्त व्यक्ति को रैफर किया जाएगा।

 

Kaku Chauhan