लॉकडाउन का असर : फायर सीजन अंतिम पड़ाव पर आगजनी का कोई केस नहीं

Wednesday, May 27, 2020 - 11:30 AM (IST)

स्वारघाट (पवन) : कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन का फायदा कहीं न कहीं प्रकृति को भी पहुंचा है। जिसका ही नतीजा है   कि फायर सीजन का मई महीना भी समाप्ति पर है और अभी तक 4686 वर्ग किलोमीटर में फैले स्वारघाट वन परिक्षेत्र में आगजनी का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। स्वारघाट वन परिक्षेत्र में अभी तक यह पहली बार हुआ है कि फायर सीजन में मई महीने तक वनसम्पदा आगजनी से बची हुई हैं। हालांकि पहले ही कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे इस वन विभाग को स्वारघाट में बनाए गए 2 क्वारंनटाइन सेंटरों की देखरेख का जिम्मा भी सौंपा गया है।

Edited By

prashant sharma