हिमाचल में 18 वर्ष से अधिक आयु के लिए टीकाकरण प्रारंभ

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 12:32 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में आज से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने आज शिमला के कसुम्पटी में वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश के सभी केंद्रों में टीका लगवाने के लिए आज सुबह से ही लोग पहुंच गए थे। लोगों में टीके को लेकर खासा उत्साह देखा गया। प्रदेशभर के 213 केंद्रों में ये वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है। आज पहले दिन प्रदेश भर में 21090 लोगों को टीका लगेगा। इस महीने निर्धारित पांच दिन 17, 20, 24, 27 और 31 मई को कुल 1170 केंद्रों पर लोगों को टीके लगेंगे। हिमाचल को सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से 1 लाख 6 हजार के करीब वैक्सीन की डोज मिली है। 18 से 44 आय़ु वर्ग के लोगों को सप्ताह में केवल दो दिन ही टीका लगेगा। आज बिलासपुर के 12 केंद्रों में 1198, चंबा के 14 केंद्रों 1316, हमीरपुर के 13 केंद्रों में 1299, कांगड़ा में 45 केंद्रों में 4492, किन्नौर के 3 केंद्रों में 300, कुल्लू के 14 केंद्रों में 1400, लाहुल-स्पीति के एक केंद्र में 100, मंडी में 31 केंद्रों में 2996, शिमला के 28 केंद्रों में 2794, सिरमौर के 17 केंद्रों में 1698, सोलन के 19 केंद्रों में 1867, ऊना के 16 केंद्रों में 1600 लोगों को टीके लगाने का टारगेट हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News