मैक्लोडगंज में अवैध रूप से चलाए जा रहे होटल, संचालकों ने बहाल करने की लगाई गुहार

Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:39 AM (IST)

धर्मशाला (पूजा): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में दलाईलामा मंदिर परिसर स्थित नामग्याल समेत 4 मठों और 43 तिब्बतियन होटलों, गैस्ट हाऊसों पर नगर निगम धर्मशाला द्वारा की गई कार्रवाई में से 32 होटल पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत पाए गए हैं। वहीं 11 तिब्बतियन होटल व गैस्ट हाऊस होटल संचालकों द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। बता दें कि मैक्लोडगंज में अवैध रूप से चलाए जा रहे तिब्बतियन होटल व गैस्ट हाऊस संचालकों ने पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर नोटिस जारी कर होटलों को बहाल करने की मांग की है। पर्यटन विभाग को सौंपे गए पत्र में तिब्बतियन होटल संचालकों ने मांग की है कि वह रिफ्यूजी हैं और उन्होंने हिमाचल में आकर शरण ली है। 

इसलिए तिब्बतियन होटल संचालकों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई अमल में न लाई जाए। पर्यटन विभाग की मानें तो मैक्लोडगंज में संचलित नामग्याल समेत 4 मठों और तिब्बतियन होटलों व गैस्ट हाऊसों पर हाईकोर्ट को भेजी शिकायत के आधार पर नगर निगम धर्मशाला ने नोटिस जारी कर यह कार्रवाई की है। कोर्ट को दी शिकायत में आरोप है कि नामग्याल, थाडोलिंग, जामयंग और कीर्ती मठ अवैध रूप से होटल की तरह इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं। हाईकोर्ट को भेजी शिकायत के आधार पर नगर निगम धर्मशाला ने कार्रवाई करते हुए तिब्बतियन होटल व गैस्ट हाऊस संचालकों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन नोटिस जारी 43 होटलों में 32 होटल पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत पाए गए हैं। 

Ekta