Himachal: कांगड़ा से होशियारपुर ले जाई जा रही थी अवैध लकड़ी, ऊना में 7 वाहन जब्त
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 05:01 PM (IST)
अम्ब (अश्विनी): ऊना जिले में वन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने अलग-अलग रेंज में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर लकड़ी से लोड 7 वाहनों को जब्त किया है। बुधवार रात्रि उपमंडल अम्ब के तहत वन रेंज अम्ब व वन रेंज भरवाईं में लकड़ी से लोड 7 पिकअप ट्रालों को जब्त किया गया। वन विभाग की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पकड़ी गई सभी गाड़ियां जिला कांगड़ा के विभिन्न डिवीजनों के अधीन पड़ते अलग-अलग क्षेत्रों से लोड होकर होशियारपुर जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार अम्ब चौक में वन रेंज अधिकारी अविनाश कुमार की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने दो और वन रेंज भरवाईं के अधीन पड़ते सिद्ध चलेहड़ में रेंज अधिकारी पूर्ण राम की अगुवाई में वन खंड अधिकारी किशोरी लाल, वन रक्षक नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार पर आधारित टीम ने लकड़ी से लोड 5 पिकअप ट्राले को पकड़ा। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सभी गाड़ियों में सरीं, कैम्बल, रजैण व तुणी आदि की लड़की पाई गई है।
वन रेंज अधिकारी भरवाईं पूर्ण राम ने कहा कि अलग-अलग रेंज की टीमों द्वारा यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और अवैध कटान पर रोक लगाने के लिए विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। सूत्रों के अनुसार वन विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ क्षेत्रों में अवैध रूप से लकड़ी काटकर तस्करी की जा रही है। इसके मद्देनजर विभाग ने रणनीतिक रूप से नाके लगाकर छापेमारी की। सभी वाहनों को जब्त कर उनके चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here