नगर परिषद की मार्कीट में बिना अनुमति बनाए जा रहे खोखे

Wednesday, Oct 03, 2018 - 11:02 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): सुंदरनगर में 4 माह में अतिक्रमण के मामलों में वृद्धि हो गई है। शहर में नियमों को ताक पर रखकर नए बस अड्डे और रैस्ट हाऊस चौक पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण हो रहा है जिससे टाऊन एंड कंट्री एक्ट की धज्जियां उड़ रही हैं। प्रशासन और नगर परिषद की आंखों में धूल झोंक कर अवकाश के दौरान नए बस अड्डे पर नगर परिषद की मार्कीट में एक दुकान का निर्माण हुआ है। रैस्ट हाऊस चौक पर रेन शैल्टर के साथ कथित रूप से सत्तादल से जुड़े एक व्यक्ति ने प्रस्तावित ओवर हैड फुट ब्रिज की जगह टीन की शीट और स्टील प्रयोग कर अवैध रूप से खोखे तक बना डाले। आरोप हैं कि निर्माण पर प्रशासन और नगर परिषद राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पा रहे जिससे अतिक्रमण हो रहा है।

अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करेगी नगर परिषद
नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि नगर परिषद ने नए बस अड्डे और चौक पर किसी तरह के निर्माण व मुरम्मत की कोई अनुमति नहीं दी है। अगर किसी ने अपनी मर्जी से निर्माण या मुरम्मत किया है तो नगर परिषद अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

Vijay