कसौली कांड के बाद अब कुल्लू में फोर्स के साथ हटेंगे अवैध कब्जे

Saturday, May 05, 2018 - 01:15 AM (IST)

कुल्लू (शम्भू): अब अवैध कब्जों के खिलाफ  कार्रवाई के दौरान मौके पर धारा 144 जैसा माहौल रहेगा। हाई प्रोफाइल मामलों में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए धारा 144 भी लगाई जा सकती है। अवैध कब्जों के खिलाफ  कार्रवाई हथियारबंद सुरक्षा टीमों के साये में होगी। कसौली कांड के बाद कुल्लू के डी.सी. यूनुस ने पुलिस महकमे को इस संदर्भ में कड़े निर्देश जारी किए हैं। एन.जी.टी. और हाईकोर्ट के आदेशों पर अवैध कब्जों, अवैध होटलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व भवनों के खिलाफ  कार्रवाई व जांच कर रहे महकमों व अफसरों को भी इस संदर्भ में निर्देशों की प्रतियां प्रेषित कर दी गई हैं। कसौली में महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या की वारदात के बाद अवैध कब्जों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ  मुहिम और तेज होगी।


अवैध निर्माण के शुरूआती चरण में कसा जाएगा शिकंजा
ऊपर से मिले दिशा-निर्देशों के बाद ये भी निर्देश जारी किए गए हैं कि अवैध निर्माण जैसी गतिविधियों पर शुरूआती चरण में ही शिकंजा कसा जाए ताकि भविष्य में ऐसे सरकारी भूमि, वन भूमि या लो.नि.वि. की सड़कों व भूमि पर हुए अवैध निर्माण सरकार व प्रशासन के लिए सिरदर्द न बन सकें। आने वाले समय में अवैध निर्माण व कब्जों के खिलाफ  मुहिम तेज होने के साथ-साथ कार्रवाई के समय सुरक्षा घेरा भी रहेगा। कसौली कांड ने अन्य कई अवैध कब्जाधारियों के भी पसीने छुड़ा दिए हैं।

Vijay