नादौन में मछली का अवैध शिकार जोरों पर

Monday, Jul 16, 2018 - 01:29 PM (IST)

नादौन : नादौन क्षेत्र से गुजरने वाली ब्यास नदी सहित कुनाह खड्ड, मान खड्ड व अन्य खड्डों में मछली का अवैध शिकार जोरों पर है। मछली को चोरी-छुपे बेचने वाले शिकारी तो इस काम में सक्रिय हैं ही, इसके अलावा मछली खाने के शौकीन भी इसमें संलिप्त देखे जा सकते हैं। इसके अलावा नदी किनारे बसे स्थानीय व प्रवासी लोगों के बच्चे बेखौफ नदी व खड्डों में पहुंचकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं, जबकि बरसात के दिनों में बच्चों का नदी तटों पर रहना कभी भी अप्रिय हो सकता है, जिसके उदाहरण पहले भी कई बार देखे जा चुके हैं।

इस सबके बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। हालांकि खानापूॢत करने के लिए गत दिनों प्रशासन की हरकत दिखी थी, परंतु यदि बच्चों के जीवन से जोड़ कर देखा जाए तो वे नाकाफी हैं। लोगों ने मांग की है कि इस अवैध शिकार पर विभाग सख्ती दिखाए, ताकि लोग इससे खौफ खाकर इन दिनों नदी तटों पर न जाएं और मछली का बीज भी पनप सके।

kirti