अवैध PG होंगे बंद, नगर परिषद मंडी की आम सभा में लिया निर्णय

Friday, Aug 31, 2018 - 01:47 PM (IST)

मंडी: नगर परिषद मंडी द्वारा शहर के विकास कार्यों पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और इसके अलावा कुछ दुकानों के किराए बढ़ाने के साथ निर्णय लिया गया कि मंडी शहर में चल रहे अवैध पी.जी. बंद किए जाएंगे जो नियमों के खिलाफ बिना टैक्स चुकाए चल रहे हैं। आम सभा में फैसला लिया गया कि शहर की नालियां, गेटिंग व रेलिंग के कार्य किए जाएंगे। यह निर्णय वीरवार को नगर परिषद की साधारण बैठक में लिया गया।

इस मौके पर नप अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने बताया कि सेरी व गांधी चौक बाजार में जो नगर परिषद की दुकानें हैं। उनका किराया बहुत कम है जोकि अब बढ़ाकर 1760 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इससे पहले इन दुकानों का किराया मात्र 200 रुपए महीना था। नगर परिषद द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में जो होटल, दुकानदार व अन्य व्यक्ति नगर परिषद के किराया या कर की अदायगी नहीं कर रहा है, उसे नोटिस दिया जाए। किराया न देने की सूरत में उनके खिलाफ कानूनी र्कारवाई अमल में लाकर उनके बिजली-पानी के कनैक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा शहर में बहुत से अवैध पी.जी. चल रहे हैं, इनकी छानबीन कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
 

Ekta