अवैध कटान के आरोपी की PGI में हुई मौत

Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:00 AM (IST)

नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत भटोलीकंला में खैर के अवैध कटान मामले में गिरफतार आरोपी की पीजीआई में मौत हो गई। उक्त आरोपी ज्यूडिश्यल कस्टडी पर था विगत 1 फरवरी से पीजीआई में उपचाराधीन था। बताया जा रहा है कि ब्रैन हेमरेज की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि विगत दस जनवरी को वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भटोलीकंला में दबिश देकर खैर के 35 मौछे बरामद किए थे। दरअसल वन काटू टैंपो में खैर के मौछे लाद कर भागने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही वन विभाग की टीम ने रेड कर दी और वन काटू खैर लदे टैंपो को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में वन खण्ड अधिकारी की शिकायत के आधार पर वन अधिनियम के तहत मुकददमा दर्ज करते हुए छानबीन के बाद 28 जनवरी को अमरीक सिंह (49) निवासी ग्रीडा पिंजौर (हरियाणा) को गिरफतार कर लिया।

चार दिन के पुलिस रिमांड के उपंरात अमरीक को एक फरवरी से ज्यूडिश्यल कस्टडी में भेज दिया गया था। एक फरवरी के आसपास अमरीक की तबियत खराब हुई और उसे बददी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंड़ीगढ़ रैफर कर दिया गया, पीजीआई में सोमवार को अमरीक की मौत हो गई। एसपी बददी रोहित मालपानी ने बताया कि अमरीक सिंह ज्यूडिश्यल कस्टडी में था और एक फरवरी से पीजीआई में उपचाराधीन था, सोमवार को उसकी मृत्यू हो गई।

kirti