अवैध खनन पर लगाम न लगी तो होगा क्रमिक अनशन

Friday, Jun 22, 2018 - 09:58 AM (IST)

गग्गल(जिनेश) : पिछले 2 दशकों से गज्ज खड्ड में हो रहे अवैध खनन को लेकर गांव भडियाड़ा, केटलू, वैदी आदि के ग्रामीणों द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति के प्रधान उद्धम  सिंह डडवाल, महासचिव जगपाल सिंह तथा सचिव ईश्वर दास ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर अवगत करवाया है। उन्होंने बताया कि गांव केटलू की गज्ज खड्ड में वर्ष 1992 से हो रहे अवैध खनन से जहां गांव वैदी की सैकड़ों कनाल भूमि बह गई है, वहीं अवैध खनन के चलते गांव भडियाड़ा की डडवाल बस्ती के 25 घर, पटियाल बस्ती के 20 घर, चौधरी बिरादरी के 25 घर तथा खडियाड़ा गांव की चौधरी बस्ती के 35 घरों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है।


संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र उनकी समस्या का स्थायी समाधान न किया गया तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन का बिगुल बजाकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करेंगे। इतना ही नहीं जिला मुख्यालध्य भी में धरना-प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि गत दिवस इन गांवों की महिलाओं ने संघर्ष का बिगुल बजाते हुए वो रास्ता बंद कर दिया है, जिस रास्ते से अवैध खनन किया जाता है।
 

kirti