अवैध खनन करने वालों पर गिरी गाज, जनवरी में होगी इन स्थलों की नीलामी

Thursday, Dec 28, 2017 - 10:51 AM (IST)

मंडी: खनन विभाग द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए इनके चिन्हित स्थानों की नीलामी करवाई जा रही है। इनकी नीलामी 30 जनवरी को करवाई जाएगी। खनन विभाग द्वारा उच्चाधिकारियों को भेजे ग.ए प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है जिसके बाद अब इन स्थानों पर गाज गिरना तय है। जिला भर में खनन पट्टों की नीलामी की जा रही है जिसके चलते बल्ह, धर्मपुर व औट में विभाग द्वारा 26 स्थान चयनित किए गए हैं। हालांकि नीलामी प्रक्रिया के बाद ही अवैध खनन पर रोक लगाई जा सकती है। 


खनन पट्टा लेने वाले को लेनी होगी पर्यावरण क्लीयरैंस
नीलामी के बाद जो भी व्यक्ति खनन पट्टा लेगा उसे विभाग द्वारा पर्यावरण क्लीयरैंस लेनी आवश्यक है, जिसके बाद ही वह व्यक्ति वहां पर खनन कर सकता है। पर्यावरण क्लीयरैंस लेने के लिए विभाग द्वारा कमेटी बनाई गई है जिसकी अपूृ्रवल के बाद ही यह प्रक्रिया हो सकती है। इससे पहले जोगिंद्रनगर क्षेत्र में विभाग ने नीलामी करवाई है।


15 साल के लिए मिलेगा खनन पट्टा
नीलामी के बाद जो व्यक्ति खनन पट्टा लेगा उसे वह 15 साल तक दिया जाएगा। 15 साल तक ठेकेदार वहां से खनन कर सकता है। फिलहाल विभाग द्वारा नीलामी प्रक्रिया करवाई जा रही है जिसके बाद अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसा जा सकता है।